You are currently viewing पटना/बिहार- चुनावी रणनीति की मिसाल कायम कर रहा आई एफ एस एस एस

पटना/बिहार- चुनावी रणनीति की मिसाल कायम कर रहा आई एफ एस एस एस

पटना/बिहार- चुनावी रणनीति की मिसाल कायम कर रहा आई एफ एस एस एस, कई बड़े संस्थानों को छोड़ा पीछे। मोकामा विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आते ही एक बार फिर देश में राजनीतिक बहसों की गरमा गर्मी शुरू हो चुकी है। मोकामा सीट से राजद प्रत्याशी नीलम देवी की जीत के साथ ही पोलिटिकल कंसल्टिंग कंपनी इंस्टीट्यूट फ़ॉर सर्वे स्टडीज एंड स्ट्रेटेजी(आइएफएसएसएस) ने भी अपनी चुनाव जीतने की रणनीति का लोहा मनवाया है। आइएफएसएसएस के संस्थापक पार्थ डे और इनके दो सहयोगी पवन कुमार सिंह और मुकेश मुरली ने भी नवनिर्वाचित राजद प्रत्याशी नीलम देवी को बधाई दी। बताते चले कि आइएफएसएसएस एक पोलिटिकल कंसल्टिंग एंड इलेक्शन कैंपेन मैंनेजमेंट संस्थान है जिसकी स्थापना 2016 में हुई थी।